Gallery

Description : जेवर 14 सितंबर 2022 को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके उनकी वंदना की उसके बाद हिंदी विभाग की सुमनलता मैम ने मंच संचालन किया , जिसमें हिंदी विभाग के नीरज तालान ने अपने भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्व को प्रस्तुत किया। उसके बाद हिंदी विभाग तथा अन्य विभागों से एक -एक करके एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी गई। किसी ने कबीर तथा रहीम के दोहों के माध्यम से सबको भक्ति से सराबोर कर दिया ,तो किसी ने महाराणा प्रताप की कविता बोलकर वीर रस से ओतप्रोत किया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक महोदय ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम को बहुत ही उत्साह पूर्ण तथा सभी को प्रेरित करने वाला कहा और उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं का ज्ञान भी आवश्यक है, समय की मांग को देखते हुए अपनी मातृभाषा का तो ज्ञान आवश्यक है ही अन्य भाषाओं का भी हमें ज्ञान रखना चाहिए । स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कार्यक्रम को इतना उत्साह पूर्ण तथा इतने अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा मैं हिंदी विभाग के सभी अध्यापकों से उम्मीद करती हूं कि वह अपने बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि जगाएंगे और वह भाषा के महत्व को समझाने में सफल होंगे । कार्यक्रम के अंत तक सभी में बड़ा उत्साह व जोश देखा गया ।