Description : जेवर - 5 अक्टूबर 2024/ जेवर में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चल रहे नव दुर्गा महोत्सव में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल,जेवर के सौजन्य 5 से 6 अक्टूबर तक बालिका कबड्डी टूर्नामेंट कराया जा रहा है। मेले में श्री देवी मंदिर सदस्य अतिथिगण की उपस्थिति में विधिवत पूजा पाठ किया गया। साथ ही बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारम्भ श्री दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह कौशिक, श्री विनोद मिश्र जी सचिव, श्री जितेन्द्र शर्मा मेला निर्देशक, गौरव शर्मा सचिव, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा, श्री विजय कुमार शर्मा एवं श्री गजेंद्र सिंह यादव आदि के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में पाँच राज्यों [उत्तर-प्रदेश,दिल्ली, राजस्थान,हरियाणा] आदि की प्रसिद्ध बालिका कबड्डी टीमें हिस्सा ले रही है। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल,जेवर द्वारा सभी टीमों के खान-पान एवं विश्राम की गयी है। टूर्नामेंट के प्रथम दिन महारानी लक्ष्मी बाई कबड्डी अकैडमी जिंद हरियाणा एवं शांतनु कबड्डी अकैडमी मथुरा के बीच मैच खेला गया, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई कबड्डी अकैडमी जिंद ने शांतनु कबड्डी अकैडमी मथुरा को विशाल अंतर से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
























